Search

लातेहार में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 4 लोगों की मौत

लातेहार के पतरिया चोटाग पहुंची पुलिस

Latehar : लातेहार जिले में सड़क दुर्घटनायें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. पिछले 24 घंटे में जिले में चार अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गयी. सभी घटनायें मंगलवार की शाम व देर रात की हैं. इनमें तीन घटनायें जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र में शाम में घटीं. पुलिस ने बुधवार को तीनों शवों का पोस्टथमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.

पहली घटना महुआडांड़ थाना क्षेत्र के अक्सी नदी मोड़ के पास घटी. यहां एक ऑटो और बाइक में टक्कर हो गई. हादसे में ऑटो पर सवार युवक रंजीत बृजिया (पिता रतिया बृजिया, गांव चेतमा) की  मौत हो गई. वह ऑटो की आगे वाली सीट पर बैठा था. इस घटना में ऑटो पर सवार महिला रजनी देवी (पति अंजलु कोरवा) व बाइक सवार कमल भगत घायल हो गये. दूसरी घटना मेढ़ारी गांव में घटी. तीन लोग बाइक पर सवार होकर महुआडांड़ बाजार से अपने गांव मेढारी जा रहे थे. रेगाई गांव केनाटोली के पास खेत जोतकर आ रहे ट्रैक्टर से आमने-सामने की टक्कर हो गयी. दुर्घटना में घायल संदीप महतो की गुमला ले जाते समय रास्तेक में मौत हो गयी. जबकि दो लोगों का इलाज स्था नीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.

तीसरी घटना में सड़क पर पैदल जा रहे किसान विनय भूषण कुजूर (पिता स्व  सुलेमान कुजूर, गांव रेंगाई) की मौत किसी वाहन की चपेट में आने से हो गयी. वह अपने दामाद के घर शिवनगर जा रहे थे. वाहन धक्काे मार कर वहां से फरार हो गया. चौथी घटना लातेहार सदर थाना क्षेत्र की है. सरयू रोड में पतरिया चोटाग डीपो के पास सड़क दुर्घटना में बेंदी पंचायत के जेर ग्राम निवासी कमलदेव उरांव घायल हो गया. उसे सदर अस्पकताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया. मेदिनीनगर अस्पताल ले जाते समय रास्तेथ में की उसकी मौत हो गयी. बुधवार की शाम तकरीबन चार बजे उसका शव पोस्टममार्टम के लिए सदर अस्पशताल लाया गया. हालांकि उसके परिजन हत्याम की बात कह रहे हैं. 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp