Dhanbad : धनबाद के बहुचर्चित नीरज सिंह हत्याकांड की सुनवाई में बुधवार को एक अहम मोड़ आया, जब अदालत ने मामले की सुनवाई छह माह के भीतर पूरी करने का निर्देश दिया. धनबाद कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष ने अपनी गवाही पेश करते हुए जांच प्रक्रिया पर गंभीर सवाल खड़े किए. सुनवाई में मुख्य अभियुक्त झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह की ओर से उनके वकील ने बहस की शुरुआत की. उन्होंने अदालत को बताया कि घटना के महज तीन दिनों के भीतर ही पूरी कहानी गढ़ दी गई थी. बचाव पक्ष का आरोप है कि जांच प्रक्रिया में अत्यधिक जल्दबाजी और कई स्तरों पर गंभीर त्रुटियां हुईं, जिन्हें न्यायिक दृष्टिकोण से गंभीरता से देखा जाना चाहिए.
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए अदालत ने स्पष्ट निर्देश दिया कि छह महीने के भीतर मामले की सुनवाई प्रक्रिया पूरी की जाए. ताकि पीड़ित पक्ष और आरोपी दोनों को शीघ्र और निष्पक्ष न्याय मिल सके. यह मामला धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की गोली मारकर हत्या से जुड़ा है. इस हत्याकांड में झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह मुख्य आरोपी हैं, जो लंबे समय से जेल में हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment