Search

चुनाव आयोग के अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में 42 देशों के निर्वाचन अधिकारी हुए शामिल, कई निर्णय लिये गये

 New Delhi : चुनाव आयोग के बैनर तले लोकतंत्र एवं निर्वाचन प्रबंधन विषय पर भारत मंडपम में आयोजित तीन दिवसीय अंतराष्ट्रीय सम्मेलन  (आईआईसीडीईएम-2026)  का आज शुक्रवार को समापन हुआ.

 

सम्मेलन में 42 देशों के चुनाव प्रबंधन निकायों ने मतदाता सूचियों की शुद्धता, चुनाव संचालन, प्रौद्योगिकी के उपयोग और क्षमता निर्माण के क्षेत्र में मिल कर काम करने का संकल्प लिया है. 

 

 सम्मेलन के समापन सत्र में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार, चुनाव आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू,  डॉ. विवेक जोशी सहित  42 देशों निर्वाचन प्रबंधन निकायों के प्रमुख, 70 से अधिक राष्ट्रीय संस्थानों के विशेषज्ञ, चुनाव आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 36 मुख्य चुनाव अधिकारी शामिल हुए.


 
आज समापन सत्र में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने  दिल्ली घोषणा 2026  पढ़ा.  सम्मेलन में शामिल सभी निर्वाचन प्रबंधन निकायों ने इसे सर्वसम्मति से स्वीकार किया. 

 

सत्र में शामिल प्रतिभागियों ने प्रगति की समय-समय पर समीक्षा करने की बात कही. इस बात पर मुहर लगी कि 3, 4 और 5 दिसंबर 2026 को आईआईआईडीईएम में पुनः बैठक होगी. 

 

चुनाव आयोग ने जारी कर कहा  कि सम्मेलन में उपस्थित सभी चुनाव प्रबंधन निकायों ने विश्व के लोकतंत्रों पर सह-संकलित लोकतंत्र विश्वकोश प्रकाशित करने, सात विषयों पर व्यापक रिपोर्ट तथा 36 विषयों पर रिपोर्ट तैयार करने का निर्णय लिया है.

 


बता दें कि बुधवार को शुरू हुए उद्घाटन समारोह में 42 चुनाव प्रबंधन निकायों के अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों और 27 देशों के मिशन प्रमुखों सहित लगभग 1,000 प्रतिभागियों ने भाग लिया.

    

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp