New Delhi : उत्तर भारत में मौसम का मिजाज बदल गया है. राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़ सहित दिल्ली में देर रात से बारिश हो रही है. तेज हवा चलने के कारण कई जिलों में तापमान गिर गया है.
मौसम विभाग के अनुसार यह वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने के कारण हुआ है. हिमाचल प्रदेश की बात करें तो वहां बारिश-बर्फबारी शुरू हो गयी है. खबर है कि शिमला-मनाली में मौसम की पहली बर्फबारी हुई.
जम्मू-कश्मीर के मैदानी और पहाड़ी जिलों में भी बर्फबारी शुरू हो गयी है. श्रीनगर एयरपोर्ट पर चार इंच बर्फ जम गयी है. इसका साईड इफेक्ट यह रहा कि आज शुक्रवार को सभी फ्लाइट कैंसिल कर दी गयी. श्रीनगर-जम्मू हाईवे को भी बंद तक दिया गया.
राज्य के आला अधिकारियों ने मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले में 2,300 मीटर से ऊपर और डोडा, किश्तवाड़, पुंछ, रामबन और उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में में 2,500 मीटर से ऊपर हाई-डेंजर लेवल के एवलॉन्च की चेतावनी जारी की है.
कटरा में बर्फबारी के कारण वैष्णो देवी यात्रा रोक दिये जाने की सूचना है. राज्य कई जिलों में स्कूल बंद कर दिये गये हैं.मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर 26 जनवरी को दूसरा स्ट्रॉन्ग वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने की आशंका जताई है.
इसके असर से उत्तर भारत के 9 राज्यों में बारिश और पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी होने की बात कही गयी है. एक और खबर है कि जम्मू-कश्मीर में उधमपुर पुलिस ने बर्फबारी में फंसे महिलाओं और बच्चों समेत 12 लोगों को रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित निकाला है
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment