Search

राहुल गांधी ने फिर मृत अर्थव्यवस्था की बात दोहराई, टैरिफ का जिक्र किया, कहा, कपड़ा कारखाने बंद हो रहे, नौकरियां जा रहीं

New Delhi :  कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आज शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी पर हमलावर होते हुए कहा कि भारत के कपड़ा क्षेत्र पर भारी अमेरिकी टैरिफ का प्रभाव पड़ रहा है. राहुल गांधी ने फिर एक बार मृत अर्थव्यवस्था की बात दोहराते हुए  लोगों की नौकरियां जाने और  कपड़ा निर्यातकों के लिए बढ़ती अनिश्चितता का जिक्र किया.

 

 

 

राहुल गांधी ने आधिकारिक निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए पीएम मोदी को जवाबदेह ठहराया.  कांग्रेस नेता ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, 50 फीसदी अमेरिकी टैरिफ और अनिश्चितता भारत के कपड़ा निर्यातकों को बुरी तरह नुकसान पहुंचा रही है. नौकरी छूटना, कारखाने बंद होना और कम ऑर्डर हमारी मृत अर्थव्यवस्था की वास्तविकता हैं. 

 

राहुल गांधी ने  मोदी सरकार पर वर्तमान टैरिफ संकट का जवाब देने में विफल रहने का आरोप लगाया.  आरोप लगाया कि श्री मोदी ने कपड़ा निर्यातकों को कोई राहत नहीं दी. कहा कि आपने टैरिफ के बारे में भी कोई बात नहीं की, जबकि 4.5 करोड़ से अधिक नौकरियां और लाखों व्यवसाय दांव पर हैं. एक्स पर लिखा कि मोदी जी, आप जवाबदेह हैं. कृपया इस मामले पर अपना ध्यान केंद्रित करें!

 

इससे पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत की अर्थव्यवस्था की की गयी आलोचना को दोहराते हुए, राहुल गांधी ने भारतीय अर्थव्यवस्था को मृत करार दिया था. पिछले साल एक्स पर अपने पोस्ट में राहुल गांधी ने लिखा खा, अर्थव्यवस्था मर चुकी है. मोदी ने इसे मार डाला. राहुल ने गिरावट के पीछे प्रमुख कारणों को दर्शाया.  उन्होंने  अडानी-मोदी साझेदारी, नोटबंदी, त्रुटिपूर्ण जीएसटी,  एमएसएमई का सफाया, कृषि क्षेत्र में संकट का जिक्र किया. 

 

गिरिराज सिंह ने नौकरी छूटने और कारखाने बंद होने के आरोपों को खारिज किया

 

राहुल गांधी के दावों पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नौकरी छूटने और कारखाने बंद होने के आरोपों को खारिज कर दिया. कहा कि  उद्योग बढ़ रहा है, घट नहीं रहा है. उन्होंने कांग्रेस नेता पर गलत सूचना फैलाने का आरोप लगाया. तंज कसा कि कपड़ा उद्योग बंद नहीं हुआ है,  केवल भारत के बारे में नकारात्मकता फैलाने वालों के दिमाग में बंद हुआ है.

 

गिरिराज सिंह ने कहा कि अप्रैल से दिसंबर 2024 तक निर्यात 95,000 करोड़ रुपये रहा था यह अप्रैल से दिसंबर 2025 तक  बढ़कर 1,02,000 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. राहुल से पूछा कि कौन सा निर्यात गिर गया है?  राहुल लोगों को गुमराह कर रहे हैं.

 

गिरिराज सिंह ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में हमने कपड़ा क्षेत्र में 5 करोड़ लोगों के लिए रोजगार पैदा किया है.  यह शटडाउन नहीं है. ओडिशा, बिहार, मध्य प्रदेश और देश भर के औद्योगिक केंद्रों का दौरा करें, और आपको 60,000 करोड़ रुपये का निवेश दिखाई देगा.  शटडाउन के बारे में झूठे दावे फैलाना बंद करें, उद्योग फल-फूल रहा है.  यह केवल उनकी (राहुल गांधी) मानसिकता है, जो बंद है.  

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp