Search

शेयर बाजार :  शुक्रवार का दिन ब्लैक फ्राईडे साबित हुआ, निवेशकों के 6 लाख करोड़ डूबे

Mumbai :  भारतीय शेयर बाजार में आज शुक्रवार का दिन ब्लैक फ्राईडे साबित हुआ. गुरुवार को आयी तेजी के बाद आज शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी में लगभग एक फीसदी तक की गिरावट रही. मिडकैप और स्मॉालकैप इंडेक्स में भी 1.5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट रही


एक अनुमान के अनुसार शेयर बाजार में आज निवेशकों के 6 लाख करोड़ रुपये डूब गये. बीएसई मार्केट कैपिटलाइजेशन, जो कल 458.50 लाख करोड़ रुपये था, वह घटकर 452.52 लाख करोड़ पर आ गया.


सेंसेक्स 770 अंक टूटा और 81,537 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी  241 अंक टूटकर 25048 पर हंद हुआ.  बैंक निफ्टी में 700 अंकों की गिरावट रही और स्मॉलकैप 1000 से ज्यादा और मिडकैप 700 अंक तक नीचे गिरे.  


शेयर बाजार के आंकड़ों पर नजर डालें, तो बीएसई 30 के 6 शेयरों को छोड़कर बाकी 24 शेयरों में भारी गिरावट देखी गयी. अडानी पोर्ट, जोमैटो, इंडिगो, बजाज फाइनेंस जैसे शेयरों में सर्वाधिक गिरावट आयी.. 

 
अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर 14 फीसदी गिरे. अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड, अडानी पावर लिमिटेड, अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड, अडानी टोटल गैस और अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में 12 प्रतिशत तक की गिरावट रही.


अडानी के शेयरों में भारी गिरावट का कारण अमेरिकी आयोग का निर्णय रहा. बता दें कि आयोग ने  अमेरिकी बाजार नियामक से कथित धोखाधड़ी और 265 मिलियन डॉलर की रिश्वत योजना के खुलासे को लेकर संस्थापक गौतम अडानी और कार्यकारी सागर अडानी को व्यक्तिगत रूप से ईमेल से समन भेजने की अनुमति मांगी है. इस खबर के बाद अडानी के शेयर गिरते चले गये. 
  

अहम बात यह रही कि 328 शेयरों ने अपने 52 सप्ताह के न्यूनतम स्तर पर चले गये. इनमें अडानी एंटरटेनमेंट, अफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड, अकजो नोबेल इंडिया लिमिटेड, अडानी टोटल, बाटा इंडिया लिमिटेड और ब्लू जेट हेल्थकेयर लिमिटेड आदि शेयर शामिल रहे. हालांकि, 69 शेयरों ने आज अपने एक साल के उच्चतम स्तर को छू लिया.  

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp