Search

डीएमके सरकार की उलटी गिनती शुरू, तमिलनाडु में भाजपा-एनडीए की सरकार आ रही है : पीएम मोदी

Chennai  :  पीएम मोदी ने आज शुक्रवार को तमिलनाडु के चेंगलपट्टू में स्टालिन सरकार पर करारा हमला बोला.   यहां आयोजित एक जनसभा  में कहा कि  राज्य में डीएमके सरकार की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. कहा कि  तमिलनाडु की जनता डीएमके के कुशासन से मुक्त होना चाहती है.

 

 

तमिलनाडु आने से पूर्व पीएम मोदी ने केरल के  तिरुवनंतपुरम में तीन नयी अमृत भारत ट्रेनों, नागरकोइल-मंगलुरु, तिरुवनंतपुरम-तांबरम, तिरुवनंतपुरम-चार्लापल्ली के अलावा त्रिशूर और गुरुवयूर के बीच एक नयी यात्री ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. पीएम ने यहां विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया. साथ ही पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया. यहां उन्होंने एक रोड शो भी किया.

 

पीएम मोदी ने चेंगलपट्टू में डीएमके की सत्ता का विश्लेषण CMC शब्द से किया. कहा कि यह CMC यानी करप्शन, माफिया और क्राइम को बढ़ावा देने वाली सरकार है. कहा कि जनता डीएमके और सीएमसी को बेदखल करने का मन बना चुकी है. 

 

उन्होंने स्टालिन सरकार को तमिल संस्कृति का विरोधी करार दिया.  राज्य में हाल में हुई कुछ घटनाओं का जिक्र भी किया,. पीएम ने कहा, तिरुपरनकुंद्रम दीपम  मामले  में कोर्ट का आदेश भी नहीं माना जा रहा है. पीएम ने  जल्लीकट्टू पर प्रतिबंध का भी जिक्र किया.


 
पीएम मोदी ने तमिलनाडु की जनता को याद दिलाया कि आपने डीएमके को दो बार पूर्ण बहुमत दिया, लेकिन यह सरकार आप लोगों का विश्वास तोड़ती रही. प्रधानमंत्री ने कहा कि लोग अब डीएमके सरकार को सीएमसी सरकार कहने लगे हैं. यानी भ्रष्टाचार, माफिया और अपराधों में लिप्त सरकार.

 

पीएम मोदी ने कहा, यहां की जनता   जनता अब बदलाव चाहती है. राज्य में भाजपा और एनडीए की डबल इंजन सरकार आने वाली है.   उन्होंने कहा कि यहां BJP-NDA की सरकार बनने पर तमिलनाडु न केवल भ्रष्टाचार से मुक्त होगा, बल्कि तेजी से यहां विकास भी होगा. 

 

 Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp