Patna : बिहार में डूबने से पांच बच्चों की मौत हुई है. भागलपुर और गयाजी जिले में यह हादसे हुए हैं. गयाजी शहर में बिपार्ड के पीछे कोशडिहरा टोला आहार में नहा रहे तीन किशोरों की मौत डूबने से हो गयी. छह बच्चे नहाने गए थे जिसमें तीन किशोर हादसे का शिकार बन गए. वहीं भागलपुर के मधुरापुर में नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गयी. दोनों घटना सोमवार की है.
गयाजी के मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के रहने वाले तीन किशोरों की मौत हुई है. काजीचक गांव के इरशाद (13), दिलशाद( 13) और फरिहाद (16) के रूप में मृतकों की पहचान हुई. सरकारी स्कूल में पढ़कर 6 किशोर अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान रास्ते में आहर में सभी नहाने चले गए. सभी एकसाथ आहर में उतरे लेकिन तीन किशोरों को लगा कि आगे गहराई अधिक है. वो वापस लौट गए लेकिन अन्य तीन साथी नहाने के धुन में आगे बढ़े और गहरे पानी में जाकर डूब गए.
तीनों को डूबता देखकर उनके साथियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. बड़ी तादाद में ग्रामीण जुटे और बच्चों को खोजने में लगे. एसडीआरएफ की टीम भी पहुंची. दो किशोरों के शवों को पानी से बाहर निकाला जा सका. काफी मशक्कत के बाद तीसरे की लाश भी बाहर निकाली जा सकी. एकसाथ तीन किशोरों की मौत के बाद डीएम शशांक शुभंकर ने रात में ही तीनों शवों के पोस्टमॉर्टम का आदेश दिया. पीड़ित परिजनों को चार-चार लाख मुआवजे का ऐलान किया गया.
भागलपुर में गंगा में डूबने से दो बच्चों की मौत
इधर, भागलपुर के नवगछिया अंतर्गत भवानीपुर थानाक्षेत्र में मधुरापुर गंगा जहाज घाट पर सावन की पहली सोमवारी को दो बच्चों की मौत डूबने से हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शाम 4 बजे के करीब घाट किनारे बच्चों के दो जोड़ी कपड़े रखे थे लेकिन नदी में कोई नहीं दिखा. डूबने की आशंका पर ग्रामीणों ने नदी में गोता लगाकर खोजा तो दोनों बच्चों की लाश मिली. मृत बच्चे सिंहपुर पूरब पंचायत के वार्ड दो मधुरापुर पछियारी टोला के दिलशाद (9) और अरमान (10) हैं.