Bihar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक खत्म हो चुकी है. इस बैठक में मंगलवार को कुल 30 एजेंडों पर मुहर लगी है. इसमें कई विभागों को लेकर अहम फैसले लिए गए हैं, जिसमें स्वास्थ्य विभाग भी शामिल है. बैठक में राज्य के सरकारी डॉक्टरों को लेकर भी एक बड़ा फैसला लिया गया है. इस मौके पर चार डॉक्टरों को सेवा से बर्खास्त किया गया है.
बता दें कि बैठक में डॉ चन्दना कुमारी, विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी (नेत्र रोग), अनुमंडलीय अस्पताल, मंझौल, बेगूसराय, डा. कृतिका सिंह, सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, लखीसराय, डॉ निमिषा रानी, चिकित्सा पदाधिकारी (शिशु रोग) सदर अस्पताल, जमुई व डॉ. कृति किरण, सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, हलसी, लखीसराय इन सभी डॉक्टरों को सेवा से बर्खास्त करने का फैसला लिया गया है. इन चार डॉक्टरों को लगातार अनुपस्थित रहने की वजह से नीतीश सरकार ने बर्खास्त करने का फैसला लिया है.
Leave a Comment