Barkagaon (Hazaribagh): अडाणी फाउंडेशन द्वारा गोंदुलपारा खनन परियोजना क्षेत्र में संचालित निःशुल्क कोचिंग सेंटर ने एक और उपलब्धि दर्ज की है. हाल ही में आयोजित अग्निवीर भर्ती परीक्षा (शारीरिक, मेडिकल और लिखित) में यहां के पांच छात्रों ने सफलता हासिल की है. सोमवार को इन सफल छात्रों को सम्मानित करने के लिए प्रोत्साहन समारोह का आयोजन किया गया.
सम्मानित हुए सफल छात्र
कार्यक्रम में सफल छात्रों भानु सिंह राजपूत, सन्नी कुमार यादव, राजदीप कुमार, सुशांत कुमार शर्मा और ऋषभ कुमार को डीएसपी पवन कुमार और सर्किल इंस्पेक्टर ललित कुमार ने सम्मानित किया. इस अवसर पर छात्रों के परिजन भी मौजूद रहे.
शिक्षा से ही बदलती है समाज की दिशाः डीएसपी
अतिथि डीएसपी पवन कुमार ने कहा कि देश सेवा में जाने वाले ये छात्र न केवल बड़कागांव बल्कि पूरे देश का नाम रोशन करेंगे. उन्होंने कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता, शिक्षा ही समाज की दशा और दिशा बदलती है. उन्होंने छात्रों को इंटरनेट और सोशल मीडिया का सही इस्तेमाल कर पढ़ाई करने की सलाह दी.
प्रेरणा बना कोचिंग सेंटर
अडाणी फाउंडेशन का यह निःशुल्क कोचिंग सेंटर विद्यार्थियों को निःशुल्क प्रशिक्षण, पौष्टिक नाश्ता, स्टेशनरी, रनिंग ड्रेस जैसी सुविधाएं प्रदान करता है. यहां फिलहाल 35 से अधिक विद्यार्थी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं.
प्रशिक्षकों ने भरोसा जताया कि आने वाली परीक्षाओं सीआईएसएफ, रेलवे, एक्साइज और एसएससी में भी विद्यार्थी सफलता हासिल करेंगे.
शिक्षा से आगे भी काम
अडाणी फाउंडेशन शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य, आजीविका और सामाजिक विकास के क्षेत्र में भी कार्यरत है. टीबी मरीजों को पोषण किट, महिलाओं को स्वरोजगार प्रशिक्षण, स्वास्थ्य शिविर, छात्रवृत्ति और खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने जैसे कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment