Search

डोरंडा कॉलेज में BSC आईटी के 50 फीसदी छात्र एक अंक से फेल, विद्यार्थी परिषद ने सौंपा ज्ञापन

Ranchi : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रांची महानगर के एक प्रतिनिधिमंडल ने परीक्षा नियंत्रक से मिलकर एक ज्ञापन सौपा है. इसमें कहा गया कि डोरंडा महाविद्यालय में परीक्षा परिणाम में त्रुटि है. इसकी वजह से 50 प्रतिशत छात्र फेल हो गए हैं. बीएससी आईटी सेमेस्टर 4 का परीक्षा परिणाम जारी किया गया. इसमें करीब 50% विद्यार्थियों को एक नंबर से फेल किया गया है. 

 

 

प्रदेश मीडिया संयोजक गुड्डू राय ने कहा कि इस प्रकार की त्रुटि विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है. परीक्षा विभाग और प्रशासन को त्रुटि को सुधार कर विश्वविद्यालय प्रशासन अभिलंब परीक्षाफल घोषित करें. 22-26 सेशन के विद्यार्थियों की परीक्षाएं भी समय पर लिए जाएं.अभाविप प्रतिनिधिमंडल में एसएफएस प्रांत संयोजक अनिकेत सिंह,हर्ष राज,प्रियांशु तिवारी,आनंद राज,गोपाल चौहान एवं दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

 

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp