Search

झारखंड में हुआ 75 में से 35 अधिकारियों का मनपसंद तबादला

Ranchi :  राज्य सरकार ने वित्त सेवा के 75 अधिकारियों के तबादले कर दिया है. सभी राज्य कर पदाधिकारी (सीटीओ) सत्र के हैं. वाणिज्यकर विभाग ने तबादले से संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है. सरकार ने जिन 75 अधिकारियों के तबादला का आदेश जारी किया है, उसमें 35 अधिकारियों का तबादला अभ्यावेदन के आधार पर किया गया है. यानी इन्हें अपनी पसंद की जगह पर पदस्थापित किया है.अभ्यावेदन के आधार पर पदस्थापित किये जाने वाले अधिकारियों की सूची में संगीता घोष, निधि कुमारी, मिताली टेटे, संजीव कुमार सिन्हा, रुपम महतो, अंकित रामपाल, रसजम देवगम का नाम शामिल है. 

सरकार ने अभ्यावेदन के आधार पर रजत सुभ्रा, रौशन राम, प्रियतम कुमार, अफरोज आलम, उमेश रविदास, राजीव कुमार सिंह, नीतिश कुमार, संजय कुमार महतो, रशिम कुमारी, कुंदन कुमार, राहुल कुमार, रोमेश कुमार, इंदू आनंद, राज कृष्ण, धनंजय प्रकाश, जितेंद्र कुमार, अमीन अंसारी, रंजात कुमार, आकाश कुमार, प्रीति केरकेट्टा, मनीष मिंज, विनय एक्का, रेशमा तिर्की, प्रेमचंद उरांव, सीमा कुजूर, शशि भूषण पाठ पिंगुआ, प्रतिभा कुजूर, मनोज टुडू, अमित प्रकाश, रीमा रोजिना लकड़ा और सीमा रानी एक्का का भी तबादला किया है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp