Ranchi : झारखंड कारा विभाग एक ऐतिहासिक समारोह का गवाह बनने जा रहा है, जहां पहली बार जेल अधीक्षक या उसके समकक्ष स्तर के पदाधिकारियों को उनकी वर्दी पर आधिकारिक तौर पर बैच लगाकर सम्मानित किया जाएगा.
यह वर्दी अलंकरण समारोह 26 जुलाई को बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार, होटवार में आयोजित होगा. इस महत्वपूर्ण अवसर पर राज्य के गृह सचिव और डीजीपी दोनों ही मौजूद रहेंगे. यह पहली बार है, जब झारखंड कारा विभाग के अधिकारियों को उनके पद और रैंक के अनुसार बैज लगाकर सम्मानित किया जा रहा है, जो उनके समर्पण और सेवा को मान्यता देने का एक महत्वपूर्ण कदम है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment