Search

दिल्ली में 14 दिसंबर की रैली में झारखंड से 5000 लोग होंगे शामिलः केशव महतो

  • काम के दबाव में BLO कर रहे आत्महत्या

Ranchi : झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा है कि देश में भय का माहौल व्याप्त है. लोग आशंकित हैं. आम जनता को देश से लोकतंत्र समाप्त होने का डर सता रहा है. तय रणनीति के साथ केंद्र सरकार जनता को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही है. 

 

वे मंगलवार को कांग्रेस भवन में आयोजित प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि  आम जनता एसआईआर की जटिल प्रक्रिया समझने में परेशान है. दशकों पूर्व का कागज खोज रही है.

 

काम के दबाव में बीएलओ आत्महत्या कर रहे हैं. देश की जनता पर राजशाही जुल्म हो रहा है. इसका पूरा विरोध होगा. 14 दिसंबर की रैली में झारखंड से 5000 लोग शिरकत करेंगे.

 

केंद्र सरकार नागरिकों का छिन रही अधिकार

केंद्र सरकार की जिम्मेदारी नागरिकों के अधिकारों की रक्षा करना है लेकिन अपनी जिम्मेदारी से दूर केंद्र सरकार उनके अधिकारों को छीन रही है. चुनाव आयोग के माध्यम से देश में एसआईआर द्वारा विपक्ष के समर्थक मतदाताओं के नाम काटे जा रहे हैं.

 

फर्जी मतदाताओं का नाम जोड़कर राज्यों के चुनाव में वोट चोरी किए जा रहे हैं. बैठक में आगामी 14 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली वोट चोर गद्दी छोड़ रैली की तैयारी को लेकर गहन चर्चा हुई.

 

रैली में अधिक से अधिक भागीदारी झारखंड से हो इस पर जिलावार समीक्षा की गई.  साथ ही झारखंड में एसआईआर के तहत होने वाले मतदाता पुनरीक्षण की प्रक्रिया का विरोध करने पर भी चर्चा की गई. 

 

बैठक में ये रहे मौजूद

बैठक में मंत्री दीपिका पांडे सिंह, बंधु तिर्की, शहजादा अनवर, जलेश्वर महतो, डा रामेश्वर उरांव, बन्ना गुप्ता, अनादि ब्रह्म, ब्रजेंद्र सिंह, सुल्तान अहमद, भीम कुमार, राकेश सिन्हा, अमूल्य नीरज खालखो, आलोक कुमार दूबे, प्रेम प्रकाशनाथ शाहदेव, राजेश गुप्ता, रोशन लाल भाटिया, चंद्रशेखर शुक्ला, विजय चौबे, विजय सिंह, अनुकुलचंद्र मिश्रा, मदन महतो, विनय सिन्हा दीपू, तनवीर आलम, सुरेंद्र सिंह, संजीव श्रीवास्तव, साहित अन्य मौजूद रहे. 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp