Ranchi: शराब घोटाला केस में जांच कर रही ACB को इस बात के सबूत मिले हैं कि विनय सिंह ने जमानत पर रहने के दौरान और ACB द्वारा पूछताछ के लिए समन भेजे जाने के बाद सबूतों के साथ छेड़छाड़ की है. नेक्सजेन मोटर से जब्त किए गए कंप्यूटर की फॉरेंसिक जांच में इस बात की पुष्टि हुई है कि जब्त किए गए कंप्यूटर में पहले ही कई डेटा डिलीट कर दिए गए हैं.
यह जानकारी मिलने के बाद ACB ने विनय सिंह को शराब घोटाला केस में मिली जमानत रद्द कराने के लिए रांची ACB कोर्ट में याचिका दायर की है. ACB की याचिका में कहा गया है कि विनय सिंह ने इस केस से जुड़े लोगों को प्रभावित करने की भी कोशिश की.
विनय सिंह फिलहाल IAS विनय चौबे के हजारीबाग DC रहते हुए वन भूमि घोटाला और कंपनी हड़पने एवं धोखाधड़ी करने के केस में जेल में बंद हैं. उनकी गिरफ़्तारी वन भूमि घोटाला केस में अक्टूबर महीने में हुई थी. उससे पहले शराब घोटाला केस में उनकी भूमिका को देखते हुए ACB ने विनय सिंह को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन उन्होंने कोर्ट की शरण ली थी और उन्हें राहत भी मिल गई थी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.




Leave a Comment