Ranchi : नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि छत्तीसगढ़ के महादेव सट्टा ऐप की तर्ज पर अब झारखंड के युवाओं को भी सट्टेबाजी की ओर धकेला जा रहा है. पलामू में 40,000 करोड़ के सट्टा बाजार नेटवर्क का उद्भेदन हुआ है. यह जिला झारखंड के नए आपराधिक केंद्र के रूप में उभरता दिखाई दे रहा है.
अवैध लॉटरी का जाल फैलाया जा रहा
सरकार के संरक्षण में कहीं अवैध लॉटरी का जाल फैलाया जा रहा है, तो कहीं ऑनलाइन-ऑफलाइन सट्टेबाजी तेजी से बढ़ रही है. प्रदेश में व्याप्त घोर बेरोजगारी के कारण युवा आसानी से इस गलत रास्ते की ओर आकर्षित होते हैं.
सटोरियों के प्रभाव में आकर कई तरह की बुरी आदतों के शिकार बन जाते हैं. सीएम से कहा कि नशीली दवाओं के खरीद फरोख्त, सट्टेबाजी, लॉटरी पर सख्त कार्रवाई कर युवाओं को नशे और जुए की लत से बचाईए.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.




Leave a Comment