Dhanbad : भगाबांध ओपी क्षेत्र के बीसीसीएल पुटकी पीबी एरिया अंतर्गत इगल दीप इंफ्रा आउटसोर्सिंग कंपनी की माइंस में एक कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. घटना सोमवार देर रात का है. मृतक की पहचान बोकारो जिले के चंदनकियारी स्थित तलगड़िया सिंपुर निवासी बबलू बाउरी के रूप में हुई. मिली जानकारी के अनुसार, बबलू बाउरी रात्रि पाली की ड्यूटी में तैनात था. वह कोयला कटिंग के कार्य में लगा था. घटना की सूचना पर मंगलवार की सुबह परिजन और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग माइंस के मुख्य द्वार पर पहुंचे और जमकर हंगामा किया. उनका आरोप था कि कंपनी प्रबंधन घटना की वास्तविक जानकारी देने से बच रहा है.
परिजनों के अनुसार, बबलू बाउरी ड्यूटी के दौरान देर रात करीब 3 बजे पानी पीने के बाद बाथरूम गया था. जहां अचानक गिरने से उसकी मौत हो गई. उसके गले के पास एक निशान पाया गया है, जिससे मौत को लेकर संदेह गहरा गया है. मृतक के बेटे अभिजीत बाउरी ने आरोप लगाया कि माइंस के अंदर मौत कैसे हुई इस पर कंपनी प्रबंधन स्पष्ट जवाब नहीं दे पा रहा है.
इधर, कंपनी प्रबंधन ने परिजनों को मुआवजा व एक सदस्य को नौकरी देने पर सहमति जताई है. मौत के कारणों पर कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच, धनबाद भेज दिया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का वास्तविक कारण स्पष्ट हो सकेगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment