Ranchi : वन भूमि और सेवाय भूमि घोटाला से जुड़े केस में जेल में बंद ऑटोमाबाइल कारोबारी विनय सिंह को पुलिस ने कांड संख्या 458/2025 में गिरफ्तार (रिमांड) कर लिया है. विनय सिंह को इस केस में रिमांड करने के बाद उनकी मुश्किलें और बढ़ गई हैं, क्योंकि फिलहाल वह चार मामलों में आरोपी हैं और सिर्फ शराब घोटाला से जुड़े एक मामले में उन्हें राहत मिली है. अन्य मामलों में उन्हें जमानत लेनी होगी. सभी मामलों में जमानत मिलने के बाद ही वह जेल की सलाखों से बाहर निकल पाएंगे.
रांची के जगन्नाथपुर थाने में दर्ज है मुकदमा
विनय सिंह के विरुद्ध ACB में तीन मुकदमे दर्ज हैं. वहीं एक मामला रांची के जगन्नाथपुर थाना में दर्ज है. जिस मामले में उन्हें रिमांड पर लिया गया है, वह केस रांची के जगन्नाथपुर थाने में दर्ज हुआ है. प्राथमिकी में निलंबित आईएएस विनय चौबे और उनके करीबी व्यवसायी विनय सिंह सहित कुल सात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और एक कंपनी को हड़पने का आरोप लगाया गया है.
आपराधिक षड्यंत्र रचकर कंपनी पर कब्जा करने का आरोप
इस मामले में विनय चौबे, विनय सिंह, स्निग्धा सिंह (विनय सिंह की पत्नी), अरविंद वर्मा, विशाल सिंह, राजेश कुमार सिन्हा और राजीव कुमार झा को भी आरोपी बनाया गया है. अरगोड़ा के दीपक कुमार ने एफआईआर में आरोप लगाया है कि विनय चौबे और विनय सिंह ने आपराधिक षड्यंत्र रचकर उनकी कंपनी पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया और उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भेजवा दिया था.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें




Leave a Comment