Search

दरभंगा की महारानी कामसुंदरी देवी के निधन पर श्राद्ध भोज, राज्यपाल सहित 50 हजार लोग होंगे शामिल

Darbhanga: बिहार के दरभंगा राज की आखिरी महारानी कमसुंदरी देवी का निधन 12 जनवरी 2026 को हो गया था. 22 जनवरी यानी गुरुवार को  कल्याणी निवास में श्राद्ध-कर्म है. साथ ही श्राद्ध कर्म पर भोज का आयोजन किया गया है. जिसकी तैयारियां जोरों से चल रही है. श्रद्धांजलि देने राज्य के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान सहित 50 हजार से अधिक लोग शामिल होंगे.

 

वैदिक मंत्रोच्चार से कर्मकांड

राज परिवार की अंतिम महारानी कामसुंदरी के निधन के बाद पूरे विधि-विधान और रीति-रिवाजों से श्राद्ध कर्म संपन्न हो रहा है. श्याम मंदिर परिसर स्थित महारानी के चिता स्थल पर वैदिक मंत्रोच्चार से कर्मकांड किया जा रहा है. वहीं अतिथियों और श्रद्धालुओं के लिए कल्याणी निवास में विशेष तैयारियां की गई हैं. 

 

50 हजार लोग होंगे शामिल

राज परिवार के कुमार कपिलेश्वर सिंह ने बताया कि करीब 50 हजार लोगों के भोजन की व्यवस्था की गई है. जिसमें 56 भोग, पारंपरिक मिठाइयां और राजघराने के विशेष व्यंजन बन रहे हैं. यह भोज दरभंगा राज की तहज़ीब का प्रतीक है, जहां मेहमान नवाज़ी को सम्मान और संस्कार का दर्जा प्राप्त है.

 

कई राजघरानों से प्रतिनिधि का आगमन

कुमार कपिलेश्वर सिंह के मुताबिक, महारानी को श्रद्धांजलि देने के लिए देश के विभिन्न राजघरानों से प्रतिनिधि पहुंच रहे हैं. साधु-संतों का भी पहुंच रहे है. साथ ही बिहार के राज्यपाल के भी शामिल होना प्रस्तावित है, जिसके लिए प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. दरभंगा शहर में शोक और सम्मान का मिला-जुला वातवरण है. राज परिवार की अंतिम महारानी अपने साथ एक युग, एक रियासत और एक परंपरा की स्मृतियां छोड़ गई हैं. 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp