Search

राज्य सेवा के 51 अफसर इधर से उधर

Ranchi : राज्य सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा के 51 अफसरों को इधर से उधर कर दिया है. 9 अफसरों की सेवा परिवहन विभाग, 12 अफसरों की सेवा ग्रामीण विकास विभाग, 14 अफसरों की सेवा राजस्व विभाग, आठ अफसरों की सेवा खाद्य आपूर्ति विभाग और आठ अफसरों की सेवा कार्मिक विभाग में सौंप दी गई है. कार्मिक ने मंगलवार की देर शाम इसका आदेश जारी कर दिया. 

 

इन अफसरों की सेवा परिवहन विभाग को

 

मृत्युंजय कुमार, जया शंखी मुरूमू, ज्ञान शंकर जायसवाल, प्रवीण चौधरी, गौरव कुमार, संतोष कुमार, माहेश्वरी प्रसाद, हरिशंकर और उमेश मंडल.

 

इन अफसरों की सेवा ग्रामीण विकास विभाग को

 

कमलेश दास, अनिल मिंज, रीना कुजूर, अमर कुमार, पवन कुमार, अनुरंजन झा, ओम प्रियदर्शी गुप्ता, मनोज कुमार रवि, अनंत झा, अंबिका कुमारी, अंजली मेहता, विपिनचंद्र विश्वास

 

इन अफसरों की सेवा राजस्व विभाग को

 

नवीन कुल्लू, प्रवीण कुमार, विनोद राम, अमन कुमार, रितिक कुमार, क्रिस्टीना इंदवार, शैलेंद्र चौरसिया, अन्वेष ओना, अमीर हामजा, विक्रम आनंद, खाखा सुशील कुमार, खगेश कुमार, सेवा राम साहू, अभय दिवेदी.

 

इन अफसरों की सेवा खाद्य आपूर्ति विभाग को

 

मनीष कुमार, मो क्यूम अंसारी, देवानंद राम, जुल्फकार अंसारी, पुष्कर सिंह मुंडा, मुरली यादव, पंकज कुमार, नीतू सिंह.

 

इन अफसरों की सेवा कार्मिक विभाग को

 

संजय कुजूर, सुरेंद्र कुमार, इंदर कुमार, मनोज कुमार, राजेश एक्का, बंदना सेजवलकर, सुधीर प्रकाश और राकेश गोप.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp