Search

झारखंड पुलिस के 54 पदाधिकारियों को मिली प्रोन्नति, डीजीपी ने जारी किया आदेश

Ranchi :  झारखंड पुलिस के 54 पुलिस पदाधिकारियों को प्रोन्नति मिली है. डीजीपी द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, आईआरबी के 54 सब इंस्पेक्टर से इंस्पेक्टर रैंक में प्रोन्नति मिली है. आदेश के अनुसार, प्रोन्नति इस शर्त पर दी गई है कि नवप्रोन्नत इंस्पेक्टर (स) के विरूद्ध कोई न्यायिक मामला कोर्ट में विचाराधीन ना हो. अगर इनके खिलाफ कोई  आपराधिक मामला दर्ज हो या विभागीय कार्यवाही लंबित हो या चल रहा हो या पिछले तीन वर्षों के अंदर  उन्हें कोई बड़ा दंड दिया गया हो तो उन्हें प्रोन्नति नहीं मिलेगी.  ऐसे मामलों में संबंधित नियंत्री पदाधिकारी आदेश रोक कर संबंधित डीआईजी को अवगत करायेंगे. 

 

इन 54 आईआरबी सब इंस्पेक्टर (स) को इंस्पेक्टर(स) रैंक में मिली प्रोन्नति

विजय पासवान, जूनू हेंब्रम, बांडा उरांव, विद्यासागर पाल, महावीर सिंह, ध्रुव कुमार मिश्रा, रस्सीलाल मुर्मू, मनोज कुमार, सहदेव सोरेन, गोबिंद मरांडी, योगानंद झा, जगदेव मोची, बालेश्वर उरांव, वेंकट रमन, गणेश मुर्मू, सुशील बेसरा, महावीर किस्कू, राजदेव भैया, राजेश कुमार सिंह, फलेश्वर महतो, गोपाल शरण, सनातन हेंब्रम, राघवेंद्र कुमार, अमोद कुमार, प्रभाष कर्मकार, सदानंद झा, श्रीकांत दुबे, मनोज हरिजन, निरंजन चौधरी, सुरेंद्र सिंह, राजेश यादव, अजय कुमार, अक्षय झा, विभूति हांसदा, सुशील मरांडी, डेविड विल्सन लकड़ा, सुनीराम मरांडी, नुनूराम महरा, दामोदर सिंह, जोहन मरांडी, जयमंगल मुर्मू, कमलेश्वर राम, हेंगल बास्की, हरेन हेंब्रम, प्रकाश बैठा, लडडू गोपाल मरांडी, बलेकिशोर टुडू, सुखानी जमुदा, गौर चन्द कोल, रोहित रंजन और मधुसूदन प्रसाद 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp