Ranchi : झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने स्कूल प्रमाणीकरण (राउंड-1) की रिपोर्ट जारी कर दी है. इस रिपोर्ट में राज्य के 741 स्कूलों का मूल्यांकन हुआ, जिसमें से 543 स्कूल सफल हुए जबकि 198 स्कूल फेल करार दिए गए.
गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज में बंटे स्कूल
सफल स्कूलों को उनके प्रदर्शन के हिसाब से तीन कैटेगरी में रखा गया –
गोल्ड – 49 स्कूल
सिल्वर – 467 स्कूल
ब्रॉन्ज – 27 स्कूल
198 स्कूल तय मानकों पर खरे नहीं उतरे और उन्हें नॉट क्वालिफाइड लिस्ट में रखा गया.
जिलों का रिपोर्ट कार्ड
रांची – 59 स्कूल सफल (सबसे ज्यादा)
गोड्डा – 48
गिरिडीह – 46
धनबाद – 34
देवघर और चतरा – 28-28
लातेहार, पाकुड़ और पलामू – बहुत कम स्कूल सफल
किस कैटेगरी के स्कूल का क्या हाल रहा?
CM School of Excellence (CM SoE): 77 में से 76 पास (10 गोल्ड, 66 सिल्वर)
PM SHRI स्कूल: 342 में से 246 पास (27 गोल्ड, 205 सिल्वर, 14 ब्रॉन्ज)
BLAV स्कूल: 322 में से 221 पास (12 गोल्ड, 196 सिल्वर, 13 ब्रॉन्ज)
ताकत और कमज़ोरी भी बताएंगे
परिषद के निदेशक शशि रंजन ने कहा कि रिपोर्ट सिर्फ़ पास-फेल दिखाने के लिए नहीं है, बल्कि इसमें हर स्कूल की ताकत और कमज़ोरियां भी बताई जाएंगी. इससे स्कूलों को अपनी कमियां सुधारने में मदद मिलेगी और शिक्षा की गुणवत्ता बेहतर होगी.
सीएम करेंगे सम्मान
सितंबर महीने में राज्य स्तर पर एक बड़ा कार्यक्रम होगा, जिसमें मुख्यमंत्री सफल स्कूलों को सर्टिफिकेट और सम्मान देंगे. इसके अलावा, सभी जिलों में भी 15 दिनों के भीतर छोटे-छोटे समारोह होंगे ताकि ज़्यादा से ज़्यादा स्कूलों को प्रोत्साहित किया जा सके.
आगे क्या?
यह सिर्फ़ पहला राउंड है. परिषद ने साफ़ किया है कि राउंड-3 तक ये प्रक्रिया चलेगी और उसके बाद पूरे राज्य के स्कूलों का स्टैंडर्ड तय किया जाएगा.
कुल स्कूल: 741
पास स्कूल: 543
फेल स्कूल: 198
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment