Search

झारखंड के 55.66 फीसदी सरकारी स्कूलों में इंटरनेट की सुविधा, पिछले साल की तुलना में 5.58 फीसदी की वृद्धि

Ranchi: राज्य के सरकारी स्कूलों में अब तक 55.66 फीसदी ही इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध हो पाई है.  हालांकि पिछले साल की तुलना में 5.58 फीसदी इंटरनेट की सुविधा में विस्तार हुआ है. पिछले साल तक 50.07 फीसदी स्कूलों में ही इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध थी. 
वहीं 96.60 फीसदी स्कूलों में बिजली पहुंच गई है. पिछले साल 96.29 फीसदी स्कूलों में बिजली की सुविधा उपलब्ध थी. इसमें भी 0.31 फीसदी की वृद्धि हुई है. 


कंप्यूटर और किचन गार्डन के मामले में पीछे


सरकारी स्कूलों में कंप्यूटर और किचन गार्डन की सुविधा के मामले में काफी पीछे हैं. सिर्फ 12.87 फीसदी स्कूलों में ही कंप्यूटर की सुविधा उपलब्ध है. पिछले साल यह सुविधा 10.01 फीसदी स्कूलों में ही थी. इसमें 2.86 फीसदी का इजाफा हुआ है. 
वहीं किचन गार्डेन के मामले में 5.45 फीसदी का विस्तार हुआ है. पिछले साल तक यह सुविधा 22.79 फीसदी स्कूलों तक ही थी, जो अब बढ़कर 28.25 फीसदी हो गई है.

 

69.72 फीसदी स्कूलों में खेल के मैदान


राज्य 69.72 फीसदी स्कूलों में ही खेल के मैदान है. पिछले साल की तुलना में 0.05 फीसदी खेल के मैदान कम हुए हैं. पिछले साल 69.77 फीसदी स्कूलों में खेल के मैदान थे. जो अब 69.72 फीसदी ही रह गए हैं. इसी तरह 24.32 फीसदी स्कूलों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम हैं. पिछले साल 23.15 स्कूलों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम था. इसमें 1.16 फीसदी की वृद्धि हुई है.

 

कितने फीसदी स्कूलों में किस चीज की सुविधा


बिजली कनेक्शन- 96.60 फीसदी
शौचालय- 98.61 फीसदी
बॉयज टॉयलेटः 97.74 फीसदी
गर्ल्स टॉयलेटः 98.58 फीसदी
हैंडवॉस फैसिलिटी- 93.70 फीसदी
प्लेग्राउंड- 69.72 फीसदी
कंप्यूटर फैसिलिटी- 12.87 फीसदी 
इंटरनेट फैसिलिटी- 55.66 फीसदी
किचन गार्डेनः 28.25 फीसदी
रेन वाटर हार्वेस्टिंगः 24.32 फीसदी
लाइब्रेरी, रिडिंग कॉर्नर, बुक बैंक फैसिलिटी- 98.36 फीसदी

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp