- रांची रेलमंडल की सीनियर डीसीएम ने रांची रेलवे स्टेशन में सुविधाओं का लिया जाएजा
- आरपीएफ के जवान कर रहे हैं यात्रियों की मदद
Ranchi : छठ पर्व पर बिहार जाने वाले यात्रियों की तदाद दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है. किसी भी ट्रेन में पैर रखने की जगह नहीं हैं. यात्रियों की टिकट जुगाड़ टेक्निक भी काम नहीं आ रही. टिकट कंफर्म होना तो दूर की कौड़ी बन गई है. हर घंटे वेटिंग लिस्ट लंबी होती जा रही है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले साल की तुलना में इस साल यात्रियों की संख्या में 10 फीसदी की वृद्धि हुई है.
रेलवे की स्पेशल ट्रेनें भी नाकाफी
छठ पूजा के लिए 15 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही थीं, जिसे बढ़ाकर 20 जोड़ी कर दिया गया है. लेकिन ये भी यात्रियों की मांग को पूरा करने में असमर्थ हैं. 26 अक्टूबर को रांची रेल डिविजन से पटना के लिए आधा दर्जन ट्रेनें चलेंगी, लेकिन किसी भी ट्रेन में कंफर्म टिकट उपलब्ध नहीं है.
छठ पूजा के लिए रांची रेलवे स्टेशन पर विशेष इंतजाम
रांची रेलमंडल की सीनियर डीसीएम शुचि सिंह ने रांची रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और छठ महापर्व के लिए की गई तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने बिहार जाने वाली ट्रेनों में खुद जाकर यात्रियों से बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनीं.
रांची रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ के जवान यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने में मदद कर रहे हैं. इससे यात्रियों को अपनी यात्रा के दौरान किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा.
क्या है बिहार जाने वाली ट्रेनों में आरक्षण की स्थिति
हटिया-पटना ट्रेन
• स्लीपर में 99 वेटिंग
• थर्ड एसी में 63 वेटिंग
• टूएसी में 26 वेटिंग
रांची-पटना वंदे भारत ट्रेन
• चेयरकार में 58 वेटिंग
• एग्जीक्यूटिव क्लास में 13 वेटिंग
रांची-पटना जनशताब्दी
• टूएस में 200 वेटिंग
• चेयरकार में 37 वेटिंग
रांची-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस
• स्लीपर क्लास में 71 वेटिंग
• थर्ड एसी में 30 वेटिंग
• टूएसी में 15 वेटिंग
रांची-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस
• स्लीपर क्लास में 57 वेटिंग
• थर्ड एसी में 43 वेटिंग
• टूएसी में 10 वेटिंग
रांची-आरा ट्रेन
• स्लीपर क्लास में 118 वेटिंग
• थर्ड एसी और टूएसी में वेटिंग टिकट भी नहीं
हटिया-पटना ट्रेन
• स्लीपर में 99 वेटिंग
• थर्ड एसी में 63 वेटिंग
• टूएसी में 26 वेटिंग
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.




Leave a Comment