Search

धनबादः बलियापुर में दो शातिर चोर गिरफ्तार, लाखों के जेवर व अन्य सामान बरामद

Dhanbad : बलियापुर थाने की पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की कई घटनाओं का खुलासा किया है. पुलिस ने उनके पास से लाखों रुपये के जेवर, मोबाइल, लैपटॉप, इलेक्ट्रिक ड्रिल मशीन सहित चोरी की अन्य वस्तुएं बरामद की हैं. यह जानकारी सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव ने गुरुवार को बलियापुर थाना में प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि पिछले 1 सितंबर की रात बलियापुर निवासी चंडी चरण चटर्जी के घर में घुसकर चोरों ने 50 हजार रुपये नकद, सात-आठ भर सोने के गहने, सैमसंग का मोबाइल सहित अन्य कीमती सामान की चोरी कर ली थी. इस मामले में बलियापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. 


इस मामले के उद्भेदन के लिए बलियापुर थाना प्रभारी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई थी. टीम ने छापेमारी कर झरिया के बालुगदा निवासी बादल महतो (23 वर्ष) और बेलगड़िया कॉलोनी के ललन मंडल उर्फ लाला को गिरफ्तार किया. पूछताछ में दोनों ने न केवल इस चोरी में बल्कि झरिया, बोरागढ़ और जोरापोखर थाना क्षेत्रों में हुई अन्य चोरी की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. 


सिटी एसपी ने बताया कि दोनों पेशेवर अपराधी हैं और इनके खिलाफ झरिया, जोरापोखर, तिसरा व बलियापुर थाने में पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनकी गिरफ्तारी से अब तक कुल छह चोरी कांडों का खुलासा हो गया है. पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी कर दोनों आरापियों को जेल भेज दिया. सिटी एसपी ने कहा कि जिले में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp