Ranchi: राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार, सीएम हेमंत सोरेन और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने प्रदेशवासियों को भाईदूज और चित्रगुप्त पूजा की शुभकामनाएं दी है. सीएम हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि चित्रगुप्त पूजा के शुभ अवसर पर सभी को अनेक-अनेक शुभकामनाएं और जोहार. यह पर्व सत्य, न्याय और कर्तव्य के प्रति समर्पण का प्रतीक है.
भगवान चित्रगुप्त की आराधना हमें यह संदेश देती है कि हम अपने कर्मों में सदैव ईमानदारी, निष्ठा और पारदर्शिता बनाए रखें. भगवान चित्रगुप्त सभी के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि बनाए रखें, यही कामना करता हूं.
वहीं राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने कहा है कि आप सभी को चित्रगुप्त पूजा की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. भगवान चित्रगुप्त की कृपा से सभी के जीवन में सद्बुद्धि, न्यायप्रियता और ज्ञान का प्रकाश सदैव बना रहे, यही मंगलकामना है.
नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने अपने संदेश में कहा है कि 'भगवान चित्रगुप्त की कृपा से आप सबके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि आए'. उन्होंने भाई-बहन के अटूट प्रेम और समर्पण के प्रतीप भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं दी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment