Search

छठ मनाने बिहार जा रही यात्रियों से भरी बस पलटी, 20 घायल

Bihar : दिवाली के बाद छठ पूजा के लिए अलग-अलग राज्यों से बड़ी संख्या में लोग बिहार लौट रहे हैं. ट्रेनों-बसों में भारी भीड़ है. छठ पूजा की चहल-पहल के बीच यूपी के कुशीनगर जिले में एक दर्दनाक हादसे ने कई परिवारों को झकझोर दिया है. 

 

जयपुर से सीतामढ़ी आ रही यात्रियों से भरी एक प्राइवेट बस गुरुवार तड़के नेशनल हाईवे-28 पर सलेमगढ़ फोरलेन के बहादुरपुर चौकी के पास बेकाबू होकर पलट गई. यह हादसा बिहार बॉर्डर से महज 500 मीटर पहले हुआ.

 

स्थानीय लोगों का कहना है कि बस में क्षमता से दोगुने यात्री सवार थे, जिसकी वजह से ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा. हादसे में करीब 20 यात्री घायल हो गए हैं, जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.

 

हादसे के तुरंत बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई. पलटी हुई बस के अंदर फंस गए यात्रियों को आसपास के ग्रामीणों ने जैसे तैसे बाहर निकाला. चोटिलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. पुलिस ने घायलों को तमकुही राज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और पड़रौना जिला अस्पताल पहुंचाया.

 

गंभीर रूप से जख्मी दो यात्रियों को पड़रौना अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. बाकी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. हादसे के कारण फोरलेन पर करीब दो घंटे तक यातायात ठप रहा, जिससे वहां गाड़ियों का लंबा काफिला जमा हो गया.

 

हादसे की सूचना मिलते ही कुशीनगर के एसडीएम आकांक्षा मिश्रा मौके पर पहुंचीं और स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने अस्पताल जाकर घायलों की हालत देखी और परिजनों को सूचना देने के आदेश दिए.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp