Search

धनबाद : छठ को लेकर वार्ड 52 में युद्धस्तर पर सफाई अभियान, पार्षद कर रही नेतृत्व

Dhanbad : छठ पर्व की तैयारियों को लेकर वार्ड 52 में तेजी से सफाई अभियान चलाया जा रहा है. निवर्तमान पार्षद प्रियंका देवी और उनके पति उचित महतो (प्रदेश महासचिव, झारखंड कुशवाहा महासभा) के नेतृत्व में पिछले कई दिनों से क्षेत्र में युद्धस्तर पर सफाई कार्य किया जा रहा है.

 


इसी क्रम में गुरुवार को चासनाला इंदिरा चौक से लेकर रिवर साइड सूर्य मंदिर छठ घाट तक व्यापक सफाई अभियान चलाया गया. अभियान के तहत सड़कों, नालियों और घाट परिसर से कचरा हटाया गया. साथ ही छठव्रतियों के लिए रास्तों को सुगम बनाया गया. 

 


इस संबंध में प्रियंका देवी व उचित महतो ने बताया कि छठ महापर्व आस्था और स्वच्छता का प्रतीक है. श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए क्षेत्र के सभी घाटों की सफाई और समतलीकरण का कार्य किया जा रहा है. उन्होंने नगर निगम से भी छठ घाटों पर प्रकाश व्यवस्था और जलनिकासी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की

 

Uploaded Image

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp