Dhanbad : छठ पर्व में अब कुछ ही दिन बाकी है. लेकिन धैया स्थित रानी बांध तालाब की साफ-सफाई अभी तक पूरी नहीं हो सकी है. दीपावली और काली पूजा के बाद तालाब में विसर्जित पूजा सामग्री से चारों ओर गंदगी फैली हुई है. तालाब के आसपास की स्वच्छता व्यवस्था भी पूरी तरह अस्त-व्यस्त नजर आ रही है. इस संबंध में श्री श्री छठ पूजा समिति धैया के अध्यक्ष पप्पू सिंह ने बताया कि तालाब की स्थिति बेहद दयनीय है.
जगह-जगह पूजा सामग्री के अवशेष पड़े हैं, जिससे दुर्गंध फैल रही है. आने वाले दिनों में सैकड़ों छठव्रती इसी तालाब में पूजा-अर्चना करेंगी, लेकिन मौजूदा हालात को देखकर श्रद्धालु चिंतित हैं. उन्होंने यह भी कहा कि तालाब के पास की सड़क भी जर्जर है और स्ट्रीट लाइटें खराब पड़ी हैं.
इसे लेकर समिति ने नगर निगम से सड़क और लाइट की मरम्मत के साथ-साथ तालाब की सफाई शीघ्र कराने की मांग की है. पप्पू सिंह ने बताया कि रानी बांध तालाब से सटे मैदान में हर वर्ष भगवान सूर्य नारायण की प्रतिमा स्थापित की जाती है, जहां छठ का मुख्य आयोजन होता है.
उन्होंने आग्रह किया कि नगर निगम यदि मैदान की भी सफाई करा दे तो श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिलेगी. वहीं सांसद प्रतिनिधि सुरेश दास ने कहा कि हर साल की तरह इस बार भी नगर निगम ने सफाई कार्य में लापरवाही दिखाई है. सफाई का काम आखिरी समय में शुरू किया जाता है, जबकि तैयारी एक महीने पहले से होनी चाहिए. उन्होंने बताया निगम की इस लापरवाही के कारण टाइगर फोर्स के स्वयंसेवक तालाब की सफाई में जुटे हुए हैं.
उन्होंने यह भी बताया कि नगर निगम में टेंडर पास होने के बावजूद रानी बांध तालाब का सौंदर्यीकरण कार्य अब तक शुरू नहीं हुआ है. यदि कार्य आरंभ होता है तो तालाब में नए घाट बनेंगे, जिससे छठव्रतियों को पूजा के दौरान काफी सुविधा मिलेगी

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment