Lagatar Desk : भारतीय शेयर बाजार में आज जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. गुरुवार के कारोबार बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स हरे निशान पर ट्रे़ कर रहे हैं.
शुरुआती कोराबार में सेंसेक्स 720 अंकों की बढ़त के साथ 85,148 के लेवल पर कारोबार करता नजर आया. वहीं निफ्टी 200 अंक चढ़कर 26070 के ऊपर ट्रेड करता दिखा.
हालांकि थोड़े देर बाद बाजार थोड़ा डाउन हुआ, लेकिन सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी बरकरार है. सेंसेक्स 676.25 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 85102.59 और निफ्टी 189.95 अंकों के उछाल के साथ 26055.40 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
आईटी सेक्टर का शानदार प्रदर्शन
आईटी शेयरों में भी आज गजब की तेजी देखने को मिल रही है. इंफोसिस के शेयर में करीब 4% की बढ़त दर्ज की गई. वहीं HCL टेक में 2.74% और टेक महिंद्रा में 2.40% का उछाल देखने को मिल रहा है. इसके अलावा प्राइवेट बैंक, एफएमसीजी और ऑटो सेक्टर के शेयर भी हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं.
आज के कारोबार बाजार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के सभी शेयर हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. कुल मिलाकर, 3,606 शेयरों में से 1,975 शेयर बढ़त और 1,435 शेयर गिरावट में नजर आ रहे हैं. जबकि 96 शेयर में अपर सर्किट और 58 शेयर में 0लोअर सर्किट है.
टॉप गेनर की लिस्ट में इंफोसिस (3.98 फीसदी), एचसीएल टेक (2.73 फीसदी), टेक महिंद्रा (2.35 फीसदी), एक्सिस बैंक (2.35 फीसदी) और टाटा स्टील (1.45 फीसदी) शामिल हैं. इसके अलावा कोटक महिंद्रा बैंक में 1.28 फीसदी, एचयूएल में 0.85 फीसदी, आईटीसी में 1.53 फीसदी, टीसीएस में 1.71 फीसदी, एशियन पेंट्स में 0.61 फीसदी, टाइटन में 1.08 फीसदी, ट्रेंट में 0.65 फीसदी, भारत इलेक्ट्रिक में 0.85 फीसदी, रिलायंस में 0.75 फीसदी और टाटा मोटर्स में 1.41 फीसदी की तेजी नजर आ रही है.
वहीं बजाज फिनसर्व में 0.27 फीसदी, एनटीपीसी में 0.54 फीसदी, एचडीएफसी बैंक में 0.44 फीसदी, सनफार्मा में 0.63 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक में 0.27 फीसदी, लार्सन में 1.03 फीसदी, भारती एयरटेल में 0.18 फीसदी, मारुति सुजुकी में 0.16 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 0.41 फीसदी, बजाज फाइनेंस में 0.43 फीसदी, अडानी पोर्ट्स में 0.25 फीसदी और पावर ग्रिड कॉर्प में 0.52 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है.
अमेरिका से मिले सकारात्मक संकेत
अंतरराष्ट्रीय मोर्चे पर खबर है कि अमेरिका भारत के साथ नई ट्रेड डील पर सहमत हो सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका भारत पर लगाए गए 50% टैरिफ को घटाकर 15% करने की योजना पर काम कर रहा है. इस खबर ने बाजार में सकारात्मक माहौल बना दिया है. साथ ही, रूस-यूक्रेन युद्ध के शांत होने की चर्चाओं ने भी निवेशकों के मनोबल को बढ़ाया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment