Search

18वें राष्ट्रीय कुंड़ुख सम्मेलन के लिए झारखंड से 56 सदस्य ओडिशा रवाना

Ranchi : झारखंड चैप्टर के 56 प्रतिभागी हटिया-पुणे एक्सप्रेस से झारसुगुड़ा, ओडिशा के लिए रवाना हुए. ये सभी प्रतिभागी 24 से 26 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले 18वें राष्ट्रीय कुंड़ुख सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.

 

यह सम्मेलन कुंड़ुख लिटरेरी सोसायटी ऑफ इंडिया, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है. दल का नेतृत्व झारखंड चैप्टर चीफ एवं केसीबी कॉलेज बेड़ो के कुंड़ुख विभाग के प्रो धीरज उरांव कर रहे हैं.

 

प्रतिभागियों में रांची विश्वविद्यालय के कुंड़ुख विभागाध्यक्ष डॉ बन्दे खलखो, जेएन कॉलेज धुर्वा के डॉ अरुण अमित तिग्गा, डोरंडा कॉलेज के प्रो विकास उरांव, बीएस कॉलेज लोहरदगा के प्रो ब्लासियुस पन्ना, केवी कॉलेज गुमला के प्रो प्रेमचंद उरांव, मांडर कॉलेज की प्रो सुषमा कुजूर सहित रांची विश्वविद्यालय के शोधार्थी सुखराम उरांव, कृष्णा उरांव, जगदीश उरांव, लक्ष्मण उरांव, गणेश उरांव, लखन उरांव, अमर उरांव, प्रियंका उरांव एवं विभिन्न कॉलेजों के छात्र-छात्राएं शामिल हैं.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp