Hazaribagh : हजारीबाग जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने के के लिए 57 नए स्वास्थ्य उप केंद्रों का निर्माण कराया जाएगा. डीसी शशि प्रकाश सिंह ने इस संबंध में 2 सितंबर को वेबिनार में सभी सीओ व संबंधित अंचल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.
उन्होंने कहा कि सभी सीओ अपने क्षेत्र में विवाद रहित सरकारी भूमि की पहचान कर अविलंब रिपोर्ट उपलब्ध कराएं. साथ ही प्रखंड स्तरीय चिकित्सा पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर भूमि चयन की प्रक्रिया पूरी करें. डीसी ने बताया कि राज्य सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के लिए इन केंद्रों के निर्माण की स्वीकृति दी है.
उन्होंने निर्देश दिया कि पूर्व में पीएम-अभीम और 15वें वित्त आयोग से निर्मित स्वास्थ्य संरचनाओं की नियमित जांच रिपोर्ट सीओ व बीडीओ भेजें, ताकि उनकी कार्यक्षमता सुनिश्चित की जा सके. ड़ीसी ने स्पष्ट कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का संचालन 24x7 होना चाहिए. यदि रात में डॉक्टर ड्यूटी से अनुपस्थित पाए जातें हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
आयुष्मान भारत योजना पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि कई गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीज आर्थिक तंगी के कारण इलाज नहीं करा पाते. जबकि सरकार ने इसके लिए आयुष्मान कार्ड की सुविधा दी है. इसलिये सभी राशन कार्ड धारियों का आधार सीडिंग और ई-केवाईसी सुनिश्चित करें.
उन्होंने सिविल सर्जन और एमओआईसी को इस कार्य को टारगेट मोड में पूरा करने का निर्देश दिया. साथ ही जिला योजना पदाधिकारी व सिविल सर्जन को इसकी रोज की प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने का आदेश दिया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment