Ranchi : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने भाजपा पर तीखा हमला बोला है. पटना में आयोजित वोटर अधिकार रैली से लौटने के बाद उन्होंने कहा कि भाजपा ने वोट चोरी कर सत्ता पाई है और अब संविधान को ताक पर रखकर देश चलाने का सपना देख रही है.
उन्होंने कहा कि रैली में उमड़े जनसैलाब ने साफ कर दिया है कि बिहार में सत्ता परिवर्तन तय है. जनता के बीच यह स्पष्ट संदेश गया है कि भाजपा के इशारे पर चुनाव आयोग मतदाताओं के अधिकारों की चोरी का प्रयास कर रहा है. उन्होंने दावा किया कि राहुल गांधी द्वारा एक विधानसभा में हुए खुलासे ने भाजपा की पोल खोल दी है. आने वाले समय में और भी गंभीर मामले सामने आएंगे.
कमलेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि वे गैर-भाजपा शासित राज्यों में सत्ता हथियाने के लिए वोट चोरी और संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मतदाता सूची से नाम हटाए जा रहे हैं और आगे चलकर राशन कार्ड से भी नाम काटने की साजिश रची जा रही है.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सिर्फ वोट ही नहीं चुरा रही, बल्कि लोकतंत्र, आरक्षण, शिक्षा, रोजगार और युवाओं के भविष्य की भी चोरी कर रही है. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता राजनीतिक रूप से परिपक्व है और अपने अधिकारों की रक्षा के लिए हमेशा संघर्ष करती रही है. उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले चुनावों में बिहार से बदलाव की बयार उठेगी, जो पूरे देश में भाजपा शासित राज्यों तक पहुंचेगी
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment