Search

धनबाद सदर अस्पताल में 60 बेड का ICU वार्ड बनना शुरू

Dhanbad: धनबाद DC उमा शंकर सिंह के निर्देश पर सदर अस्पताल में आईसीयू वार्ड का निर्माण शुरू कर दिया गया है. कोविड संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए 60 बेड का निर्माण किया जा रहा है.  

उपायुक्त ने कहा कि पहले की तुलना में ज्यादा मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट की आवश्यकता पड़ रही है. बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लोगों को उचित उपचार उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं. इसी क्रम में सदर अस्पताल में आधुनिक सुविधाओं और जीवनरक्षक दवाइयों से लैस 60 बेड के आईसीयू वार्ड का निर्माण करने का निर्णय लिया गया है.

SBI">https://lagatar.in/sbi-vacancy-on-the-posts-of-pharmacist-apply-soon/49834/">SBI

ने फार्मासिस्ट के पदों पर निकाली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

कोविड सेंटर में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध

डीसी ने कहा कि ऑक्सीजन पाइपलाइन का कार्य शुरू कर दिया गया है. साथ ही जिले में स्थित सभी कोविड केयर सेंटर में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराया गया है. इसमें आवश्यकता पड़ने पर मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट दिया जाता है. कहा कि प्रशासन हर प्रकार की परिस्थिति से सामना करने के लिए तैयार है. किसी भी व्यक्ति को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp