Search

60 लोगों ने लिया नेत्रदान का संकल्प, NPCB शिविर में उमड़ी भीड

 

Ranchi :  राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन NHM के कार्यों और उद्देश्यों से आमजन को अवगत कराने के उद्देश्य से रांची के नामकुम स्थित RCH परिसर में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया है. यह मेला 28 जुलाई तक चलेगा, जिसमें शनिवार को पांचवें दिन बड़ी संख्या में आम लोगों की भागीदारी देखी गई.

 

Uploaded Image

 

 


मेले में NHM के तहत कुल 43 चिकित्सा शिविर लगाए गए हैं, जिसमें एक्स-रे, ईसीजी, बीपी, शुगर, मुख रोग, बहरापन, नेत्र जांच और सिकल सेल जैसी विभिन्न स्वास्थ्य जांच की जा रही है. साथ ही आयुष कार्यक्रम शिविर के अंतर्गत अब तक 512 लोगों ने आयुर्वेदिक यूनानी और होम्योपैथिक पद्धति से अपनी जांच करवाई है.

 

 

Uploaded Image

 

 


सिकल सेल एनीमिया जांच शिविर में अब तक 219 लोगों की जांच की गई. जिसमें 12 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं राष्ट्रीय नेत्र सुरक्षा कार्यक्रम NPCB शिविर में 104 लोगों ने नेत्र जांच करवाई, जबकि 60 लोगों ने नेत्रदान के लिए पंजीकरण भी करवाया. राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के द्वारा कुल 72 बच्चों की BMI, कान जांच, नेत्र जांच, दांत जांच और अनीमिया की जांच की गई.स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, यह मेला स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने और ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के लोगों को मुफ्त जांच एवं परामर्श उपलब्ध कराने की एक महत्वपूर्ण पहल है.

 

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp