Search

झारखंड के ITI से 7414 लोगों को मिला जॉब ऑफर, 4211 ने किया ज्वॉइन

  • फूल टाइम के लिए 5756, पार्ट टाइम के लिए 333 को मिला था ऑफर

Ranchi :  राज्यभर के आईटीआई के तहत विभिन्न तरह के कोर्स करने वाले 7414 लोगों को जॉब ऑफर मिला. इसमें से 5756 को फुल टाइम, 333 को पार्ट टाइम और 1287 को एप्रेंटेशिप का जॉब ऑफर दिया गया है. लेकिन इनमें से सिर्फ 4211 लोगों ने विभिन्न कंपनियों और प्रतिष्ठानों में ज्वॉइन किया है, जिसमें 4010 पुरूष और 201 महिलाएं शामिल हैं. 

 

राज्य के अंदर 2514 को मिला जॉब

श्रम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, 2514 लोगों को राज्य के अंदर ही कंपनियों और प्रतिष्ठानों में नौकरी मिली है. जबकि 1706 को राज्य के बाहर विभिन्न कंपनियों और प्रतिष्ठानों में नौकरी लगी है.

 

किस कैटेगरी से कितने को मिला जॉब

- जनरल :  2

- बीसी वन :  1599

- बीसी टू :  382

- एससी : 426

- एसटी- 912

 

कितने लोगों की कितना है मंथली सैलरी

सैलरी प्रतिमाह लोगों की संख्या
10,000 तक 528
10-15,000 तक 3330
15-20,000 तक 2266
20,000 से ऊपर 1262

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp