Deoghar : देवघर जिला प्रशान लोक आस्था का महापर्व छठ की तैयारी में जुटा है. डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने शनिवार को विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों को छठ घाटों की साफ-सफाई जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. ताकि छठ वतियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े. डीसी ने सुरक्षा के मद्देनजर एनडीआरएफ की टीमों को शिवगंगा पर बोट और अन्य सुरक्षा उपकरणों के साथ तैनात करने का निर्देश दिया. सभी घाटों पर दंडाधिकारी व पुलिस बल तैनात रहेंगे.
डीसी ने छठ घाटों पर आवश्यकता अनुसार एंबुलेंस, मोबाइल टॉयलेट, अग्निशमन वाहन की तैनाती व लाइटिंग आदि की मुकम्मल व्यवस्था करने को कहा. उन्होंने कहा कि स्वच्छ देवघर के तहत हमारा प्रयास होना चाहिए कि घाटों को स्वच्छता की मिसाल के रूप में पेश करें.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment