Search

पलामूः शाहपुर हत्याकांड का खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार, हथियार बरामद

Medininagar : पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर निवासी हसन अली की बीते 19 अक्टूबर को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो नामजद और एक अज्ञात अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में नई मोहल्ला शाहपुर निवासी नईम खान का पुत्र इजहार खान, हुसैनी मोहल्ला के मुस्लिम अंसारी का पुत्र सद्दाम अंसारी व रमजान अंसारी का पुत्र मुबारक अंसारी शामिल हैं. पुलिस ने उनके पास से एक देसी कट्टा, एक देशी पिस्तौल, तीन कारतूस, एक बजाज डिस्कवर बाइक और एक छीना गया मोबाइल फोन बरामद किया है.


गौरतलब है कि हसन अली की हत्या के बाद उसके पिता इबरार हजम ने चैनपुर थाना में पांच नामजद और चार-पांच अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. गिरफ्तार अभियुक्तों में सद्दाम अंसारी और मुबारक अंसारी पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि जांच में यह तथ्य सामने आया है कि कांड के मुख्य अभियुक्त एकराम कुरैशी की हत्या के लिए हसन अली ने किसी व्यक्ति से सुपारी ली थी. इसकी जानकारी एकराम को मिल गई. जिसके बाद वह सतर्क हो गया और अपने साथियों के साथ मिलकर हसन अली की गतिविधियों पर नजर रखने लगा.

 

एसपी ने बताया कि 19 अक्टूबर को जब हसन अली अपने एक दोस्त के साथ बाइक से शाहपुर आया, तो आरोपियों ने पहले उसे पकड़कर मारपीट की और उसका मोबाइल छीन लिया. इसके बाद इजहार खान और सद्दाम अंसारी ने हसन अली को दूसरी बाइक से कुछ दूर ले गए और गोली मार दी. जिससे उसकी मौत हो गई. छापेमारी टीम में थाना प्रभारी एस राम शर्मा, एसआई बाबूलाल दुबे, रंजीत बिलुंग, अनिल विद्यार्थी व थाना के रिजर्व गार्ड शामिल थे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp