Ranchi : सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) के मुख्यालय में बुधवार को 76वां संविधान दिवस बड़ी गरिमा और उत्साह के साथ मनाया गया. शुरुआत में सभी अधिकारियों ने डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर फूल चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

इस कार्यक्रम में सीसीएल के सीएमडी निलेंदु कुमार सिंह, निदेशक (वित्त) पवन कुमार मिश्रा, निदेशक (एचआर) हर्ष नाथ मिश्र, सीवीओ पंकज कुमार और कई कर्मचारी मौजूद थे.
इसके बाद कोल इंडिया का कॉर्पोरेट गीत गाया गया और मुख्य अतिथियों को सम्मानित किया गया. स्वागत भाषण जीएम (लीगल) वी.पी. जोबी ने दिया. कार्यक्रम में सेवा से जुड़े मामलों पर आधारित एक E-Journal भी लॉन्च किया गया.
सीएमडी निलेंदु कुमार सिंह ने सभी के साथ मिलकर संविधान की प्रस्तावना पढ़ी. उन्होंने कहा कि संविधान हमारे अधिकारों और देश की मजबूती की नींव है. उन्होंने कर्मचारियों से मिलकर और ईमानदारी से काम करने की अपील की.
निदेशक (वित्त) पवन कुमार मिश्रा ने कहा कि संविधान का असली संदेश न्याय, स्वतंत्रता और समानता है. उन्होंने कहा कि इन मूल्यों को कामकाज में अपनाना चाहिए. निदेशक (एचआर) हर्ष नाथ मिश्र ने कहा कि संविधान सिर्फ एक किताब नहीं, बल्कि भारत की आत्मा है. उन्होंने कहा कि न्याय में देरी होना भी अन्याय जैसा है.
सीवीओ पंकज कुमार ने संविधान के चार आधार- न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व—की महत्वता बताई. उन्होंने कहा कि बच्चों को भी संविधान की बुनियादी जानकारी देना जरूरी है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment