Latehar : बालूमाथ-रांची मुख्य पथ पर एक कोयला लदा हाइवा अनियंत्रित होकर पलट गया. बुधवार दोपहर बाद मकईयाटांड़ के पास हुए इस हादसे में हाइवा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. चालक की पहचान बालूमाथ थाना क्षेत्र के सेमरसोत गांव निवासी बालचंद गंझू के पुत्र विकास गंझू (29) के रूप में हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार, विकास गंझू तुबैद कोलियरी से कोयला लोड कर बालूमाथ की कुशमाही रेलवे साइडिंग की ओर जा रहा था. इसी दौरान दुमकी नदी पुल के पास अचानक हाइवा अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे पलट गया. इस दुर्घटना में चालक वाहन के अंदर ही फंस गया. स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर मकईयाटांड़ पिकेट प्रभारी रामजी ठाकुर दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जेसीबी की सहायता से चालक को बाहर निकलवाया. इसके बाद उसे बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. डॉ संजय सिद्धार्थ ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रांची के रिम्स रेफर कर दिया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment