Search

रामगढ़ः बंद घरों में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 5 गिरफ्तार

कार, बुलेट, लैपटॉप, टीवी व अन्य सामान बरामद


Ramgarh : रामगढ़ पुलिस ने बंद घरों में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. एसपी अजय कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सबसे पहले मोहम्मद हरिरा उर्फ अरमान खान को गिरफ्तार किया. वह गिरोह का मास्टरमाइंड है. उसकी निशानदेही पर गिरोह के चार अन्य सदस्यों को दबोचा गया. इनमें मोहम्मद साहिल, दीपक कुमार स्वर्णकार, अरुण कुमार वर्मा व बृज किशोर वर्मा शामिल हैं. मोहम्मद हरिरा ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह और उसके साथी चोरी व लूट के सामान रामगढ़, हजारीबाग और रांची के विभिन्न जगहों पर बेचते थे.


एसपी अजय कुमार ने बताया कि यह गिरोह रामगढ़ के कुज्जू, घाटो, बरकाकाना व आसपास के इलाकों में बंद घरों में चोरी की घटना को अंजाम देता था. पुलिस को इनकी लंबे समय से तलाश थी. मोहम्मद हरिरा की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी के जेवरात, चोरी में प्रयुक्त चार पहिया वाहन, बाइक और चोरी के पैसों से खरीदे गए कार, बुलेट, अन्य बाइक, लैपटॉप, टीवी समेत अन्य सामान बरामद किए हैं.


पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरोह के सदस्य पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले रैलियों में पॉकेटमारी के लिए बंगाल जाने की तैयारी में थे. पुलिस ने बताया की इन अपराधियों के पकड़े जाने से हजारीबाग, रामगढ़ व अन्य जिलों में चोरी व लूट के  कांडों का उद्वेदन हुआ है. मोहम्मद हरिरा चोरी व लूट के पैसों से महंगे होटल, गाड़ियां व अन्य तरह के शौक को पूरा करता था.

 
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp