Search

धनबाद में 79वां स्वतंत्रता दिवस उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया

Dhanbad : आज़ादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में धनबाद जिले में 79वां स्वतंत्रता दिवस पूरे उत्साह, गरिमा और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया. मुख्य समारोह का आयोजन शहीद रणधीर वर्मा स्टेडियम में किया गया, जहां सुबह से ही आम जनता की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.

 

समारोह के मुख्य अतिथि उपायुक्त आदित्य रंजन ने निर्धारित समय पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और सलामी ली. ध्वजारोहण के साथ ही स्टेडियम भारत माता की जय और वंदे मातरम् जैसे देशभक्ति नारों से गूंज उठा. बैंड की धुन पर बजता राष्ट्रगान माहौल में जोश और गर्व का संचार कर गया.

 

 

 

आकर्षक मार्च पास्ट और सांस्कृतिक प्रस्तुति

 

ध्वजारोहण के बाद ग्यारह पलटूनों द्वारा अनुशासित और प्रभावशाली मार्च पास्ट की प्रस्तुति दी गई. इसमें जिला पुलिस बल, एनसीसी, स्काउट-गाइड तथा अन्य सुरक्षा इकाइयों ने भाग लिया. इस अवसर पर झरिया के कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्राओं ने देशभक्ति से ओत-प्रोत बैंड प्रस्तुति दी, जिसे दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से सराहा.

 

सम्मान समारोह भी हुआ आयोजित

 

समारोह में जिले के स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया गया. इसके साथ ही प्रशासनिक व पुलिस विभाग के उन अधिकारियों और कर्मियों को भी सम्मान प्रदान किया गया जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर जिले का नाम रोशन किया.

 

उपायुक्त ने किया संबोधन

 

अपने संबोधन में उपायुक्त आदित्य रंजन ने जिलेवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि,स्वतंत्रता दिवस हमें त्याग, समर्पण और कर्तव्य की प्रेरणा देता हैउपायुक्त ने केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी साझा की और लोगों से अपील की कि वे इन योजनाओं का लाभ उठाकर जिले के विकास में सक्रिय भागीदारी निभाएं.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp