Search

सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर 2' का नया पोस्टर आउट,इस दिन होगी रिलीज

Lagatar desk : एक्शन सुपरस्टार सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म से जुड़ा हर अपडेट दर्शकों को उत्साहित कर रहा है. अब स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर सनी देओल ने ‘बॉर्डर 2’ का नया मोशन पोस्टर जारी किया है.

 

 

 

सनी देओल ने शेयर किया मोशन पोस्टर

 

सनी देओल ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का मोशन पोस्टर शेयर किया है. पोस्टर में सनी देओल एक बार फिर सैनिक के अवतार में नजर आ रहे हैं. उनके कंधे पर तोप है और आंखों में देशभक्ति का जुनून साफ झलक रहा है साथ ही इसके कैप्शन में लिखा -हिंदुस्तान के लिए लड़ेंगे... एक बार फिर.इस पोस्ट के साथ सनी देओल ने फिल्म की नई रिलीज डेट का भी एलान किया है. ‘बॉर्डर 2’ अब 22 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

 

फैंस का सोशल मीडिया पर जोरदार रिएक्शन

 

पोस्टर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं. एक यूजर ने लिखा, जय हिंद. वहीं दूसरे ने कहा, फिर एक बार पाकिस्तानियों को धूल चटाने आ रहे हैं हिंदुस्तानी शेर.एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, भारत माता की जय.

 

ये स्टार्स आएंगे नजर

 

अनुराग सिंह के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में सनी देओल के साथ कई बड़े सितारे नजर आएंगे. फिल्म में वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, सोनम बाजवा, मोना सिंह और मेधा राणा जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे.गौरतलब है कि साल 1997 में रिलीज हुई जे.पी. दत्ता की फिल्म ‘बॉर्डर’ को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिला था. अब ‘बॉर्डर 2’ एक बार फिर उसी जज्बे और देशभक्ति के साथ दर्शकों के सामने पेश होने जा रही है.

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp