Ranchi/Saraikela : जिले के आरआईटी थाना से सटे जागृति मैदान में शनिवार की सुबह सब इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह का शव बरामद हुआ है. शव मिलने की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
मिली जानकारी के अनुसार, अरुण कुमार सिंह रांची से सरायकेला मालखाना का चार्ज देने आए थे. बताया जाता है कि अरुण सिंह पहले आरआईटी थाने में ही तैनात थे और अगले साल रिटायर होने वाले थे. शनिवार की सुबह स्थानीय लोगों ने मैदान के उत्तरी हिस्से में मौजूद एक मुर्गा दुकान के पीछे शव देखा. इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी.
फिलहाल, पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है. अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि सब इंस्पेक्टर की मौत किन परिस्थितियों में हुई. इस घटना ने पूरे पुलिस महकमे को सकते में डाल दिया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment