- दामाद ने कुदाल से सास की हत्या की
- परिजनों ने उसे भी पीट-पीटकर मार डाला
Palamu : जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र स्थित कउवल गांव में शुक्रवार को दो लोगों की हत्या कर दी गई. शुरुआती जानकारी के अनुसार, दामाद ने पहले अपनी सास सुशीला देवी की हत्या की, जिसके बाद ससुराल वालों ने गुस्से में आकर दामाद को भी मार डाला. मृतक दामाद की पहचान प्रमोद कुमार के रूप में हुई है, जो औरंगाबाद जिले के कुटुंबा थाना क्षेत्र के खेतपुरा का रहने वाला था.
ग्रामीणों के मुताबिक, प्रमोद की शादी 2021 में कउवल की शोभा कुमारी से हुई थी. प्रमोद कथित तौर पर मानसिक रूप से अस्वस्थ था और इलाज के लिए अपने ससुराल आया हुआ था. इसी दौरान प्रमोद ने घर में रखी कुदाल से अपनी सास सुशीला देवी पर हमला कर दिया.
प्रमोद ने सुशीला देवी का पीछा करते हुए उस पर कुदाल से वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई. सास की हत्या करने के बाद प्रमोद भागने की कोशिश कर रहा था. लेकिन सुशीला देवी के परिजनों और अन्य लोगों ने उसे पकड़ लिया.
आक्रोशित परिजनों ने प्रमोद पर हमला कर दिया और उसकी भी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर छतरपुर थाना की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment