Ranchi : रांची में 79वां स्वतंत्रता दिवस पूरे जोश, उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया. जिलेभर के सरकारी कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों और अन्य प्रतिष्ठानों में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किए गए, जहां तिरंगे को सलामी दी गई और देशभक्ति का माहौल छा गया.
उपायुक्त ने किया ध्वजारोहण, शहीदों को दी श्रद्धांजलि
सबसे पहले उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजुनाथ भजन्त्री ने अपने आवासीय कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और जिलेवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं. इसके पश्चात उन्होंने समाहरणालय परिसर और भू-बंदोबस्त कार्यालय में भी झंडोत्तोलन किया.
इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा,हमें अपने शहीदों की कुर्बानी को कभी नहीं भूलना चाहिए और देश की प्रगति में अपना सक्रिय योगदान देना चाहिए.उनके साथ वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन सिन्हा, उप विकास आयुक्त सौरभ कुमार भुवनिया सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.
विकास भवन और शैक्षणिक संस्थानों में भी दिखा जश्न का माहौल
विकास भवन में उप विकास आयुक्त सौरभ कुमार भुवनिया ने ध्वजारोहण किया और देश सेवा की भावना को प्रोत्साहित करते हुए सभी को राष्ट्र निर्माण में योगदान देने की प्रेरणा दी.शहर के शैक्षणिक संस्थानों में भी स्वतंत्रता दिवस विशेष तरीके से मनाया गया.
मारवाड़ी महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार ने ध्वजारोहण किया. उन्होंने कहा,आजादी के बाद भारत ने आत्मनिर्भरता की दिशा में उल्लेखनीय प्रगति की है और अंतरिक्ष तक का सफर तय किया है.
इस मौके पर NCC कैडेट्स द्वारा परेड प्रस्तुत की गई और कॉलेज परिवार ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी.बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान (BIT) मेसरा में NSS की ओर से प्रभात फेरी निकाली गई, जिसमें 500 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. कार्यक्रम में कुलपति प्रो. इंद्रनील मन्ना और अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे.
हॉस्पिटल्स में भी मनाया गया राष्ट्रीय पर्व
दीपटोली स्थित The Curesta Hospital और इरबा स्थित Curesta ACMS Hospital में भी ध्वजारोहण किया गया.इस अवसर पर डॉ. संजय कुमार ने कहा,आजादी का अर्थ केवल राजनीतिक स्वतंत्रता नहीं, बल्कि स्वास्थ्य, शिक्षा और सामाजिक विकास में समान भागीदारी भी है.
हर कोने में गूंजा राष्ट्रगान, देशभक्ति गीतों ने भरा जोश
सरकारी कार्यालयों से लेकर कॉलेजों और अस्पतालों तक हर स्थान पर राष्ट्रगान गूंजा, देशभक्ति गीत बजे और लोगों ने तिरंगे को सम्मानपूर्वक सलामी दी. रांची एक बार फिर देशभक्ति, एकता और गर्व के रंग में रंगा नजर आया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment