: नगर भवन में 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक में कई योजनाओं पर चर्चा इसे भी पढ़ें - वॉरन">https://lagatar.in/warren-buffet-gave-tips-to-become-rich-said-you-should-present-your-words-in-the-right-way/">वॉरन
बफे ने अमीर बनने के दिये टिप्स, कहा- अपनी बातों को सही तरीके से करना चाहिए पेश
बच्ची उज्जैन के भाजपा सांसद अनिल फिरोजिया की बेटी आहना हैं
यह 8 साल की बच्ची उज्जैन के भाजपा सांसद अनिल फिरोजिया की बेटी आहना हैं. जो अपने परिवार के साथ बुधवार को संसद भवन आयी हुई थी. जहां उसने परिवार के साथ पीएम मोदी से मुलाकात की. इस दौरान उसने पीएम के साथ बातें की. इसे भी पढ़ें - राष्ट्रपत्नी">https://lagatar.in/adhir-ranjan-trapped-for-speaking-the-rashtrapatni-smriti-irani-in-lok-sabha-nirmala-sitharaman-in-rajya-sabha-slammed-congress-saying-sonia-should-apologize-to-tribals-of-country/">राष्ट्रपत्नीबोलने पर फंसे अधीर रंजन, लोकसभा में स्मृति ईरानी, राज्यसभा में निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस को लताड़ा, कहा, सोनिया देश के आदिवासियों से माफी मांगे
सांसद अनिल फिरोजिया ने 16 किलो वजन घटाया
बता दें कि सांसद अनिल फिरोजिया ने पिछले दिनों अपना वजन काफी कम कर लिया हैं. उन्होंने 16 किलो वजन घटाया है. वे अपने वजन को लेकर चर्चा में आये थे. जब केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उन्हें वजन कम करने का चैलेंज किया था. तो उसे सांसद फिरोजिया ने गंभीरता से लिया और काफी मेहनत करके 16 किलो वजन कम किया. सांसद फिरोजिया अभी और 14 किलो वजन घटाना चाहते हैं. इसके लिए रोजाना सुबह 8 किमी पैदल चलते हैं. घर के गार्डन में जमकर पसीना बहाते हैं. खान- पान पर भी विशेष ध्यान रखते हैं. इसे भी पढ़ें - देश">https://lagatar.in/hcl-tech-chairman-roshni-nadar-tops-the-list-of-10-richest-women-in-the-country-assets-worth-rs-84330-crore/">देशकी 10 धनी महिलाओं की लिस्ट में HCL टेक की चेयरमैन रोशनी नादर टॉप पर, संपत्ति 84,330 करोड़…
जितना वजन कम करेंगे क्षेत्र में विकास के लिए उतने हजार करोड़ रुपए दिए जाएंगे
बता दें कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा था कि आप जितना वजन कम करेंगे क्षेत्र में विकास के लिए उतने हजार करोड़ रुपए दिये जायेंगे. अब अनिल फिरोजिया ने 16 किलो वजन घटा लिया है . उन्हें उम्मीद है कि अब उज्जैन संसदीय क्षेत्र में विकास के लिए 16 हजार करोड़ रुपये मिलेंगे. इसे भी पढ़ें - शेल">https://lagatar.in/shell-company-and-mining-lease-case-now-hearing-on-both-the-cases-in-the-supreme-court-on-august-4/">शेलकंपनी और खनन पट्टा मामला : सुप्रीम कोर्ट में दोनों मामलों पर अब 4 अगस्त को सुनवाई [wpse_comments_template]

Leave a Comment