Ranchi : पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती के अवसर पर जन सहयोग विकास केंद्र और सीसीएल सीएसआर के संयुक्त तत्वावधान में प्रमाणपत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर 80 महिलाओं को ट्विन गारमेंट सिलाई प्रशिक्षण के तहत प्रशिक्षित किया गया और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए.
सीसीएल के सहायक महाप्रबंधक सुरेन्द्र शेखर ने जानकारी देते हुए कहा कि भारत सरकार और राज्य सरकार, महिलाओं को स्वरोजगारमुखी बनाने के लिए कई योजनाएं चला रही हैं. इसी कड़ी में यह पहल महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है.
इंद्रेश कुमार ओझा, सचिव, जन सहयोग विकास केंद्र ने कहा कि पं दीनदयाल उपाध्याय समाज के अंतिम व्यक्ति को मुख्यधारा से जोड़ने की बात करते थे. उसी भावना से संगठन स्थानीय स्तर पर महिलाओं को नई राह दिखाने का काम कर रहा है.
इस प्रशिक्षण से जुड़ी महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने, प्लास्टिक मुक्त भारत, पर्यावरण संरक्षण और तकनीकी कौशल विकसित करने जैसे लक्ष्यों पर भी कार्य किया जा रहा है.
कार्यक्रम में सीसीएल सीएसआर के प्रबंधक जोन कॉन्जेला, चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की पूर्व सदस्य श्रीमती रुचि, संगठन के सदस्य गिरीश कुमार सहित लगभग 160 महिलाएं शामिल रहीं.
धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती ज्योति सिंह, संगठन की अध्यक्ष ने किया. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षित 80 महिलाओं में से कम से कम 25 महिलाओं को रोजगार दिलाना संगठन का मुख्य लक्ष्य है.
Leave a Comment