Search

Jamshedpur : नोडल पदाधिकारियों ने लाभुकों से संवाद कर योजनाओं का लाभ लेने को किया प्रेरित

Vishwajeet Bhatt


Jamshedpur : डीसी कर्ण सत्यार्थी के निर्देशानुसार जिले के सभी प्रखंड और नगर निकाय के लिए नियुक्त नोडल पदाधिकारियों द्वारा प्रत्येक गुरुवार को पंचायतों और वार्डों का दौरा कर योजनाओं की प्रगति और सेवाओं की वास्तविक स्थिति की समीक्षा की जाती है. इसी के तहत गुरुवार को डीडीसी नागेन्द्र पासवान ने पटमदा की गोबरघुसी पंचायत, निदेशक एनईपी संतोष गर्ग ने गुड़ाबांदा के भालकी, कार्यपालक दण्डाधिकारी सुदीप्त राज ने उत्तरी बागबेड़ा, डीईओ मनोज कुमार ने घाटशिला के मऊभंडार पश्चिम, एसओरआर राहुल आनंद ने धालभूमगढ़ के पावड़ा नरसिंहगढ़, जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने डुमरिया के अस्ताकोवाली का निरीक्षण किया.


इसी प्रकार डीसीएलआर धालभूम ने पोटका के हल्दीपोखर पूर्वी, एसडीएम धालभूम चंद्रजीत सिंह ने बोडाम के रसिकनगर समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी ने पंचायत व तीनों नगर निकाय में वार्डों का निरीक्षण किया. नोडल पदाधिकारियों ने आंगनबाड़ी केंद्र, विद्यालय, स्वास्थ्य उपकेन्द्र, पीडीएस दुकान, मनरेगा कार्यस्थल और पंचायत भवनों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, स्वच्छता तथा सार्वजनिक वितरण प्रणाली से संबंधित सुविधाओं की उपलब्धता, गुणवत्ता और नागरिकों तक इनकी पहुंच को परखा गया. 

 

कई योजनाओं का भौतिक निरीक्षण व समीक्षा


डीडीसी ने क्षेत्र भ्रमण के क्रम में गोबरघुसी के संथाल टोला में पीएमजनमन आवास योजना, अबुआ आवास एवं मनरेगा से संबंधित योजनाओं का भौतिक निरीक्षण किया. उन्होंने निर्माणाधीन आवास के कार्य में तेजी लाने के लिए मिस्त्री बढ़ाते हुए 10 दिनों के अंदर पूर्ण करने के निर्देश पंचायत सचिव एवं प्रखंड समन्वयक, आवास योजना को दिए.  


बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन के लिए दिया मार्गदर्शन


विद्यालयों के निरीक्षण में नोडल पदाधिकारियों ने सिकुई-दिकुई अभियान की जानकारी छात्र-छात्राओं को दी. उन्हें बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन के लिए मार्गदर्शन व प्रोत्साहन दिया गया. जिला प्रशासन द्वारा इस अभियान से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन निर्धारित मानकों के अनुरूप हो और लाभार्थियों को सुविधाएं समय पर तथा पारदर्शी तरीके से प्राप्त हों. 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp