: बच्चे की बेरहमी से हत्या कर शव कुएं में फेंका, आरोपी हिरासत में)
पुलिसकर्मियों का लिखित व बाह्य विषय की हुई थी परीक्षा
बता दें कि राज्य के अलग-अलग जिलों में पदस्थापित 2673 पुलिसकर्मियों का 21 और 22 अक्टूबर 2021 को लिखित परीक्षा हुआ था. वहीं 2 मई 2023 से लेकर 12 जून 2023 तक बाह्य विषय की पूरक परीक्षा आयोजित की गयी थी. आईजी ट्रेनिंग ने इसको लेकर सभी जिलों के एसपी, एसएसपी और वाहिनी के कमांडेंट को निर्देश दिया था कि इस परीक्षाफल से अपने जिले के पुलिसकर्मी को सूचित कराना सुनिश्चित करें. साथ ही परीक्षाफल में किसी प्रकार की त्रुटि हो तो तुरंत इसकी जानकारी दें. इसे भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/four-players-from-jharkhand-invited-for-national-camp-of-junior-indian-womens-hockey-team/">झारखंडकी चार खिलाड़ियों को जूनियर भारतीय महिला हॉकी टीम के राष्ट्रीय कैंप के लिए आमंत्रण [wpse_comments_template]
Leave a Comment